Skip to main content

Posts

Showing posts with the label iti fitter trade theory

INTERVIEW (साक्षात्कार)

इंटरव्यू देते समय हमारा वेशभूषा भाषा एवं और तरीका का बहुत अधिक महत्व होता है। इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति हमारे अच्छे एवं अच्छे वेशभूषा से प्रभावित हो जाता है ,लेकिन अनुचित व्यवहार एवं खराब तौर तरीके से पेश आने पर हमें हमें इंटरव्यू में असफल कर देता है। इसलिए आज हम इंटरव्यू के पहले एवं इंटरव्यू के दौरान तथा इंटरव्यू के बाद हमें किस प्रकार रहना चाहिए आज उस विषय पर चर्चा करेंगे।   इंटरव्यू देने जाने से पहले क्या करे  1. इंटरव्यू देने जाने से पहले अपनी पूरी तैयारी कर ले 2. इंटरव्यू देने जाने से पहले आप जिस कंपनी या जिस संस्था को देने जा रहे हैं उनके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लेना चाहिए क्योंकि इंटरव्यू लेने वाला आपसे यह क्वेश्चन पूछ सकता है कि आप जिस को इंटरव्यू देने आए हैं उनके बारे में क्या जानते हैं तथा आप इस कंपनी या संस्था में नौकरी क्यों पाना चाहते हैं?   3. आप अपने मित्र रिश्तेदार या किसी अन्य व्यक्ति के साथ इंटरव्यू देने का अभ्यास कर सकते है। 4. स्वास्थ्य अच्छा रखें बालों पर कंघी करें अपने बालों व कपड़ों की पूरी तरह साफ करें। ऐसा करने पर आपकी क