Skip to main content

Daily news

♣*सरकारी अस्पताल में डाक्टरों के नहीं रहने से लोग सरकारी स्वास्थ्य लाभ से महरूम.* सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नही है मरीज जैसे तैसे प्राईवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे है। प्राईवेट अस्पताल के डॉक्टर मालामाल हो रहे है। अब लोग सरकारी अस्पतालों का नाम नही लेना चाहते है। उक्त बातें कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने गुरही पंचायत के लावड़बाड़ी गांव में मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना के तहत ब्राम्हण टोला से बनैली लाबरबाड़ी का सड़क शिलान्यास के दौरान कहीं। विधायक ने कहा कि सरकार तो हर जगह उच्च विद्यालय के लिए भवन निर्माण करवाया है। लेकिन उच्च विद्यालय में शिक्षक नहीं है। शिक्षक के बिना बच्चे कैसे उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री जल, जीवन, हरियाली लेकर आये थे। लेकिन इसका फायदा जनता के दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। पंचायतों में करोड़ों की राशि से जल मिनार खड़े किये गये है किन्तु पानी किसी भी पंचायतों में चालू नहीं हुआ है। आज भी कार्य प्रत्येक पंचायतों में आधा अधूरा ही है। कई जगहों पर पानी लिंक करने के कारण गांव में बिना वर्षा का पानी जमा हो जाता है। लोगों के घर के आंगन दरवाजे लिंक पानी के पाईप के कारण पानी पानी हो रहा है।#gkgstutorial यूरोप में कोरोना लौट के आ गया है। दूसरी वेव प्रचंड है। स्पेन और फ्रांस में कोरोना के नए केस अचानक से बढ़ रहे हैं। इंग्लैंड में भी यही हो हालात हैं। सरकारें और स्वास्थ्य तंत्र हैरान, परेशान है की आखिर हो क्या रहा है। जर्मनी और इटली में भी नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। *डेढ़ बीघा में केले के फसल को काटकर किया बर्बाद.* भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर ओपी के सोनडीहा के किसान के खेत में लगी केले की फसल को गत रात काटकर बर्बाद कर दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित किसान के द्वारा अकबरपुर ओपी में लिखित आवेदन दिया गया है। पीड़ित किसान सोनडीहा गांव निवासी महाली शर्मा एवं प्रमोद यादव ने बताया कि दोनों रायपुरा निवासी संतोष ठाकुर एवं प्रभाष ठाकुर की जमीन में बटाईदारी केला की खेती करते हैं। शुक्रवार की रात्रि उसके डेढ़ बीघा खेत मे केले के फसल को किसी ने काटकर साफ बर्बाद कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित किसान ने सोनडीहा के एक व्यक्ति के ऊपर केला काटने का आरोप लगाते हुए अकबरपुर ओपी में आवेदन दिया है। पीड़ित किसान महाली शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से उसका झंझट हो गया था । जिसको लेकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध गांव में पंचायत बुलाई गई थी और पंचायत में उसके ऊपर जुर्माना लगाया गया था । जिस बात को लेकर उक्त व्यक्ति ने उसे इसका बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। दूसरी तरफ फसल काटे जाने के बाद से सोनडीहा गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति है । इस बावत अकबरपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द इसका उद्भेदन कर दिया जाएगा। रामविलास की खराब तबीयत के कारण दिल्ली नहीं छोड़ रहे चिराग, LJP के उम्मीदवारों को लिखा भावुक पत्र *पटना:* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में नौ राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे. जिसके तहत बिहार के सभी 45,945 गाँवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा. पीएमओ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नौ राजमार्ग परियोजनाओं में 14,258 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 350 किलोमीटर की लंबाई तक सड़क शामिल हैlhttps://www.youtube.com/channel/UCIFHkkPPksp2mLnUgq5A1og ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🏼

Comments

Popular posts from this blog

12 th

12th यह एजुकेशन से संबंधित ब्लॉग है, इसके माध्यम से एजुकेशन से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी।

SCREW THREADS

  परिचय(introduction) Screw thread यह किसी गोल आकार जॉब के बाहरी य भीतरी सतह पर एक समान दूरी से लगातार आगे बढ़ती हुई घुमावदार एवं झुकी हुई Groves होती है। Job की बाहरी सतह पर कटी Thread को External thread कहते हैं। गोल छेद में कटी थ्रेड को इंटरनल थ्रेड कहते हैं। Use of screw thread 1. As fastner 2. To transmit motion 3. For load lifting 4. For accurate measurement 5. For Speed reduction 6. For Adjustment

EDUCATION AND TRAINING (शिक्षा और प्रशिक्षण)

https://educategory.blogspot.com/2020/04/education-and-training.html एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इन दोनों शब्दों का आपस में गहरा संबंध है एजुकेशन से हमारा तात्पर्य है-- शिक्षा। https://educategory.blogspot.com/2020/04/education-and-training.html दोस्तों मानव जीवन की शिक्षा वैसी संपत्ति है जिससे ना कोई चुरा सकता है और ना ही किसी दुकान में खरीदी जा सकती है। इस संपत्ति को प्राप्त करने के लिए हमें एक लंबी तपस्या एवं साधना से गुजरना पड़ता है ,यह एक अचल संपत्ति है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन की सभी भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस युग में यह एक ऐसा विकल्प है जिसे हासिल कर लोग महान  बन जाते हैं, मानव जीवन का सफल हो जाता है । शिक्षा वह नहीं जो हमें किताबी कीड़ा बना दें शिक्षा तो दोस्तों वह जो हमें सड़क पर चलना सिखा दें, बड़ों का सम्मान करना सिखा दे, और अपने आप  को  निडर बना दे।शिक्षा हासिल कर हमें अपने जीवन को तराजू के दो पलरे में माफ सकते हैं, कि हमारा जीवन सकारात्मक है, कि नकारात्मक। अगर हम अस्पष्ट कहे तो शिक्षा के अभाव में हमारा जीवन जीना व्यर्थ है। शिक्षा हमें अपने आप