Skip to main content

ड्रिल मशीन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

दोस्तों आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से ड्रिल मशीन के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को  जानेंगे।
1.अगर ड्रिलिंग मशीन के स्पिंडल का बोर ड्रिल shainसे काफी बड़ा है तो ड्रिल को पकड़ने के लिए स्लीव का प्रयोग करते हैं।
2. ड्रिल स्पिंडल मे‌ morsh टेपर होता है।
3. ड्रिल एक चक्कर में जितना धातु के अंदर जाता है उसे फीड कहते हैं।
4. ड्रिल चक का  arber भाग स्पिंडल में फिट होता है।
5.सबसे बड़े लेटर साइज में ड्रिल का साइज 10 पॉइंट 4 9 0 एमएम होता है।
6. ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन में 12 एमएम व्यास तक की डील का इस्तेमाल होता है।
7. न्यूमेटिक ड्रिलिंग मशीन का प्रयोग विस्फोटक फैक्ट्री में होता है।
8. हैंड ड्रिल मशीन में 6 एमएम का डीलर इस्तेमाल होता है।
9.हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन के चक में 25 एमएम तक के ड्रिल को बांधा जाता है।
10. संवेदनशील ड्रिल मशीन के चक में13 एमएम तक के सीधे shaink वाला ड्रिल पकड़ा जाता है।
11. रेडियल ड्रिलिंग मशीन में छोटे सुराख करने के लिए वर्गाकार टेबल भी उपलब्ध है।
12. गैंग ड्रिल मशीन में 2 से 8 spindle हेड एक पंक्ति में फिट होते हैं।
13.जहां बिजली का मिलना संभव ना हो वहां रेचेट ब्रैस्ट ड्रिलिंग मशीन का प्रयोग करते हैं।
14.मशीन के किसी भाग जॉब में ड्रिल से छेद करने के लिए ड्रिल को मशीन के स्पिंडल में पकड़कर तेज गति से घुमाया जाता है और इस कार्य के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन को ड्रिलिंग मशीन कहते हैं।
15. इलेक्ट्रिक ड्रिलिंग मशीन की मेन बॉडी प्राय: एलमुनियम alloy बनाया जाता है।
दोस्तों आशा करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आई होगी।

Comments

Post a Comment

Please support

Popular posts from this blog

12 th

12th यह एजुकेशन से संबंधित ब्लॉग है, इसके माध्यम से एजुकेशन से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी।

SCREW THREADS

  परिचय(introduction) Screw thread यह किसी गोल आकार जॉब के बाहरी य भीतरी सतह पर एक समान दूरी से लगातार आगे बढ़ती हुई घुमावदार एवं झुकी हुई Groves होती है। Job की बाहरी सतह पर कटी Thread को External thread कहते हैं। गोल छेद में कटी थ्रेड को इंटरनल थ्रेड कहते हैं। Use of screw thread 1. As fastner 2. To transmit motion 3. For load lifting 4. For accurate measurement 5. For Speed reduction 6. For Adjustment

EDUCATION AND TRAINING (शिक्षा और प्रशिक्षण)

https://educategory.blogspot.com/2020/04/education-and-training.html एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इन दोनों शब्दों का आपस में गहरा संबंध है एजुकेशन से हमारा तात्पर्य है-- शिक्षा। https://educategory.blogspot.com/2020/04/education-and-training.html दोस्तों मानव जीवन की शिक्षा वैसी संपत्ति है जिससे ना कोई चुरा सकता है और ना ही किसी दुकान में खरीदी जा सकती है। इस संपत्ति को प्राप्त करने के लिए हमें एक लंबी तपस्या एवं साधना से गुजरना पड़ता है ,यह एक अचल संपत्ति है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन की सभी भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस युग में यह एक ऐसा विकल्प है जिसे हासिल कर लोग महान  बन जाते हैं, मानव जीवन का सफल हो जाता है । शिक्षा वह नहीं जो हमें किताबी कीड़ा बना दें शिक्षा तो दोस्तों वह जो हमें सड़क पर चलना सिखा दें, बड़ों का सम्मान करना सिखा दे, और अपने आप  को  निडर बना दे।शिक्षा हासिल कर हमें अपने जीवन को तराजू के दो पलरे में माफ सकते हैं, कि हमारा जीवन सकारात्मक है, कि नकारात्मक। अगर हम अस्पष्ट कहे तो शिक्षा के अभाव में हमारा जीवन जीना व्यर्थ है। शिक्षा हमें अपने आप