Skip to main content

DRILLING MACHINE (ड्रिलिंग मशीन)

ड्रिलिंग मशीन
जॉब या किसी भाग में ड्रिल से छेद करने के लिए ड्रिल को मशीन के  SPINDLE में पकड़ कर तेज गति से घुमाय जाता है और इस कार्य के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन को ड्रिलिंग मशीन कहते हैं।
ड्रिल मशीन के निम्नलिखित प्रकार होती है।
1. Portable drilling machine
2. Sensitive drilling machine
3. Upright drilling machine
4. Radial drilling machine
5. Gang drilling machine
6. Multi spindle drilling machine
7. Automatic drilling machine
8. Deep hole drilling machine
आइए अब ड्रिल मशीन के विभिन्न प्रकार को विस्तार से जानते हैं।
1. पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन
इस मशीन को वहां रखा जाता है जहां स्थान की कमी होती है। यह मशीनें बहुत हल्की होती है ,इन्हें चलाने के लिए एक या दो ऑपरेटर की जरूरत होती है








2. Sensitive drilling machine

इस मशीन को इस्पात में 20 एमएम तक व्यास के छेदों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
3. Radial drilling machine
इस मशीन का विशेष प्रयोग ऐसे कार्यों में छेद करने में होता है जिन्हें बार-बार उलट-पुलट कर मशीन के नीचे सेट करने में कठिनाई होती है।
4. गैंग ड्रिलिंग मशीन
एक ही वर्किंग टेबल पर दो या अधिक स्तंभों पर अलग-अलग SPINDLE लगे हो तो ऐसी मशीन को गैंग ड्रिलिंग मशीन कहते हैं।
6. Multi spindle drilling machine
यह मशीनें अधिकतर उत्पादन कार्य में प्रयोग की जाती है तथा इस प्रकार डिजाइन की जाती है कि इनके द्वारा एक ही साथ विभिन्न आकारों में अनेकों hole की जा सके।

https://www.blogger.com/u/1/blogger.g?blogID=6332572673389874166#editor/target=post;postID=1834989254068187303;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=1;src=postname

Comments

Post a Comment

Please support

Popular posts from this blog

12 th

12th यह एजुकेशन से संबंधित ब्लॉग है, इसके माध्यम से एजुकेशन से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी।

SCREW THREADS

  परिचय(introduction) Screw thread यह किसी गोल आकार जॉब के बाहरी य भीतरी सतह पर एक समान दूरी से लगातार आगे बढ़ती हुई घुमावदार एवं झुकी हुई Groves होती है। Job की बाहरी सतह पर कटी Thread को External thread कहते हैं। गोल छेद में कटी थ्रेड को इंटरनल थ्रेड कहते हैं। Use of screw thread 1. As fastner 2. To transmit motion 3. For load lifting 4. For accurate measurement 5. For Speed reduction 6. For Adjustment

EDUCATION AND TRAINING (शिक्षा और प्रशिक्षण)

https://educategory.blogspot.com/2020/04/education-and-training.html एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इन दोनों शब्दों का आपस में गहरा संबंध है एजुकेशन से हमारा तात्पर्य है-- शिक्षा। https://educategory.blogspot.com/2020/04/education-and-training.html दोस्तों मानव जीवन की शिक्षा वैसी संपत्ति है जिससे ना कोई चुरा सकता है और ना ही किसी दुकान में खरीदी जा सकती है। इस संपत्ति को प्राप्त करने के लिए हमें एक लंबी तपस्या एवं साधना से गुजरना पड़ता है ,यह एक अचल संपत्ति है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन की सभी भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस युग में यह एक ऐसा विकल्प है जिसे हासिल कर लोग महान  बन जाते हैं, मानव जीवन का सफल हो जाता है । शिक्षा वह नहीं जो हमें किताबी कीड़ा बना दें शिक्षा तो दोस्तों वह जो हमें सड़क पर चलना सिखा दें, बड़ों का सम्मान करना सिखा दे, और अपने आप  को  निडर बना दे।शिक्षा हासिल कर हमें अपने जीवन को तराजू के दो पलरे में माफ सकते हैं, कि हमारा जीवन सकारात्मक है, कि नकारात्मक। अगर हम अस्पष्ट कहे तो शिक्षा के अभाव में हमारा जीवन जीना व्यर्थ है। शिक्षा हमें अपने आप